शराब पीने से दो वृद्धों की मौत, युवक की हालत नाजुक

The Blat News,beuro: उन्नाव जनपद में सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बिचपरी व मिर्जापुर गांव के रहने वाले दो वृद्धों की गुरुवार सुबह अधिक शराब पीने से मौत हो गई। एक युवक की हालत नाजुक होने पर नवाबगंज सीएचसी डॉक्टर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधिक शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई है। एक युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बिचपरी गांव के रहने वाले वृद्ध हुलासी और मिर्जापुर गांव निवासी वृद्ध पृथ्वीपाल तथा उसका चालीस वर्षीय भाई जयकरन पुत्र पत्तीलाल मंगलवार शाम अधिक शराब पीने के बाद घर पहुंचे थे। हुलासी के भाई शिव बालक ने बताया कि बुधवार शाम को उल्टियां होने पर हालत बिगड़ने लगी थी। हालत में सुधार न होने पर गुरुवार सुबह परिजनों ने नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने वृद्ध हुलासी व पृथ्वीपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक इलाज के बाद मृतक पृथ्वीपाल के भाई जयकरन की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। भाई शिव बालक ने बताया कि सोहराम ठेका से शराब लाकर तीनों से पी गई थी। शराब अधिक पीने से मौत होने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही दोनों वृद्ध के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …