The Blat News, beuro: कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई चोरी मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 72 बोरी प्लास्टिक दाना और एक लोडर बरामद किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

वहीं पुलिस ने भन्नाना पुरवा में निवासी निर्मल जैन की फैक्ट्री में रविवार देर रात चोरों ने 2 टन प्लास्टिक दाना चोरी किया। चोर दाने को फैक्ट्री में खड़ी लोडर पर लादकर ले गए थे। घटना की रिपोर्ट पनकी थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने मामले में समीर, सौरभ, अमन, और आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पांचवा आरोपी शुभम भदौरिया फरार है। समीर के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। समीर के खिलाफ पनकी और गोविंद नगर में आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वही पुलिस ने चारों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पनकी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य आरोपित को भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website