जिला योजना समिति की बैठक में जिला योजना वर्ष 2021-22 के लिये 3 अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये का किया अनुमोदन

सुलतानपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित परिव्यय पर जिला योजना समिति की बैठक में 3 अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये के परिव्यय को विभिन्न विभागों की योजनाओं/विकास कार्यक्रमों को संचालित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के विकास के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से समाज के निर्धन/पात्र व्यक्तियों तक पहंुचायें और जो भी कार्य किये जायें उसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को भी अवश्य दी जाये।

जनपद प्रभारी मंत्री का जनपद में आगमन पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा स्वागत करते हुए बताया कि जिला योजना तैयार किये जाने हेतु शासन द्वारा जनपद का कुल परिव्यय रूपये 3 अरब 28 करोड़ 63 लाख निर्धारित किया गया है, को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की जिला विकास योजना तैयार करने के उपरान्त 32863.00 लाख में पुर्नगठित केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं का केन्द्रांश 11417.71 लाख रूपये है तथा कुल प्रस्तावित परिव्यय में 5189.07 लाख रूपये स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न विभागों की योजनाओं/कार्यक्रमों के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिस पर विचार-विमर्श कर अनुमोदित किया जाना है।

जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये कृषि विभाग को 32 लाख, गन्ना को 8.88 लाख, पशु पालन को 334.89 लाख, दुग्ध विकास को 326.65 लाख, सहकारिता को 495.00 लाख, वन विभाग को 2214.17 लाख, ग्राम विकास के विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत 2891.75 लाख, रोजगार कार्यक्रम को 125.01 लाख, निजी लघु सिंचाई को 2450.00 लाख, राजकीय लघु सिंचाई को 196.76 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत को 31.95 लाख, खादी ग्रामोद्योग को 20 लाख, सड़क एवं पुल कार्यक्रम को 3000.00 लाख, पर्यावरण को 05.00 लाख, पर्यटन को 160.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा को 2167.50 लाख, माध्यमिक शिक्षा को 1493.14 लाख, प्राविधिक शिक्षा को 986.79 लाख, प्रादेशिक विकास दल को 42.46 लाख, एलोपैथिक को 801.66 लाख, परिवार कल्याण को 120.00 लाख, होमियोपैथिक को 132.00 लाख, आयुर्वेद को 323.38 लाख, युनानी को 88.96 लाख, ग्रामीण स्वच्छता को 801.00 लाख, ग्रामीण आवास को 11511.49 लाख, नगर विकास को 245.36 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण कार्यक्रम हेतु 285.00 लाख, पिछड़ी जाति कार्यक्रम 218.25 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण को 23.80 लाख, समाज कल्याण-सामान्य जाति को 173.25 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण को 605.00 लाख, समाज कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम (वृद्धा/किसान पेंशन) एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु 322.00 लाख, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यक्रम हेतु 120.00 लाख, महिला कल्याण के लिये 110.00 लाख का प्रस्ताव जिला योजना समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों से गहन समीक्षा करने के पश्चात मा0 जनपद प्रभारी मंत्री एवं मा0 सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी द्वारा अनुमोदित किया गया।

जिला योजना समिति की बैठक में मा0 जन प्रतिनिधियों व जिला योजना समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं आदि के बारे में जनपद प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों के बारे में जन प्रतिनिधियों को भी अवगत करायें, ताकि वह भी उस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, समिति के सदस्यों व अधिकारियों से भी अपेक्षा की कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जा रहे हैं। उसका अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आयुष्मान/गोल्डन कार्ड के बारे में प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जनपद में कराया जाये।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा प्रभारी मंत्री सहित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक की कार्यवाही समाप्ति की गयी। उन्होंने जनपद प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को सफलतापूर्ण सम्पादित करेंगे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने किया।

इस अवसर पर मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 विधायक सदर सीताराम वर्मा, मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, जिला योजना समिति के सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0), डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, बी0एस0ए0 दीवान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0 सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …