अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के लिए करना होगा और अधिक इंतजार, बदली रिलीज तारीख

Óहाउसफुल 5Ó अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. पॉपुलर फ्रेंचाइजी हाउसफुल ने अपनी हर फिल्म से दर्शकों को खूब हंसाया है. वहीं अब इस फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांक फिल्म को लेकर जो अपडेट आया है उससे फैंस को झटका लग सकता है. दरअसल एंटरनमेंट और हंसी के डबल डोज से भरी मोस्ट अवेटेड फिल्म Óहाउसफुल 5Ó की रिलीज डेट मेकर्स ने टाल दी है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म अब कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.  पहली तस्वीर में अनाउंस किया गया है कि इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी जून 2025 में बैक करेगी. इसके साथ ही एक और तस्वीर में टीम की ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की गई है.
जिसमें लिखा गया है, हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की भारी सफलता का क्रेडिट दर्शकों को जाता है, और हम हाउसफुल 5 के लिए भी इसी तरह के वेलतम की उम्मीद करते हैं. टीम ने एक बिल्कुल माइंड-ब्लोइंड कहानी तैयार की है जो मांग करती है टॉप लेवल का वीएफएक्स. इसलिए, हमने एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना एंटरटेनमेंट सुनिश्चित करने के लिए रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. ‘हाउसफुल 5Ó अब 6 जून, 2025 को रिलीज होगी.
बता दें कि पहले अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म के अगले साल यानी दिवाली 2024 पर बड़े पर्दे पर आने की उम्मीद थी. हालांकि लेटेस्ट अनाउंसमेंट के बाद फैंस को झटका लगा है. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिलहाल अक्षय कुमार और रितेश देशमुखे के नाम हाउसफुल 5 के लिए कंफर्म हुए हैं. रूमर्स हैं कि जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल भी अपकमिंग फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. इन सबके बीच इस फ्रेंचाइजी के प्रति फैंस के प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह पहली फ्रेंचाइजी होगी जिसकी पांच फिल्में होंगी. इस फ्रैंचाइज़ी की आखिरी किस्त, यानी, हाउसफुल 4, 2019 में रिलीज़ हुई थी.

Check Also

फिल्म ‘देवा’ का पहला पोस्टर 1 जनवरी काे रिलीज हाेगा

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवा’ को …