The Blat News, beuro : उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र में लूट के मामले में करीब 1 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को सचेंडी पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 को फतेहपुर बिंदकी निवासी वीरू सिंह के साथ मारपीट कर मोबाइल और लोडर लूटा गया था। कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मिहारा सलेम पुर निवासी नारायन सिंह ने 6 साथियों के साथ मिलकर वारदात की थी। 6 साथी पकड़े गए, माल भी बरामद हुआ, जबकि आरोपित नारायण फरार हो गया था। उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website