स्कूलों के ऊपर से हटेंगे हाई टेंशन लाइन के तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालय की छत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन के तार हटाए जायेंगे। इस संबंध में एक बार फिर से पहल शुरू होने जा रही है। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से इसके लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उन सभी विद्यालयों को चिन्हित करने को कहा गया है जहां ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरी हुई है।

बता दे सरकारी स्कूलों के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन लाइन तार हटाए जाने का मामला तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के कार्यकाल में भी उठा था, इस दौरान करीब ढाई हजार विद्यालयों को चिन्हित भी किया गया था। लेकिन विद्यालय चिन्हित होने के बाद भी आगे की कार्रवाई नहीं शुरू हो सकी थी।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …