Bihar Board Exams 2024: इन तारीखों पर होगी 10वीं और 12वीं परीक्षा……

बिहार: बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार बोर्ड की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि एग्जाम किस तारीख से किस तारीख तक आयोजित होंगे. मोटी तौर पर जानकारी हम यहां दे रहे हैं.

कब होंगे एग्जाम
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्लास दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. वहीं बारहवीं यानी इंटर परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच होगा. डिटेल्ड शेड्यलू देखने के लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.

क्या रहेगी टाइमिंग
बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक की. वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक की. समय से पहले केंद्र पहुंच जाएं.

प्रैक्टिकल एग्जाम कब आयोजित होंगे
थ्योरी एग्जाम के पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. दसवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 से 20 जनवरी 2024 के बीच आयोजित होंगे. वहीं बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 के मध्य किया जाएगा. इनके एडमिट कार्ड भी कुछ समय में रिलीज कर दिए जाएंगे.

Check Also

फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में लोकसभा की चार सीट पर मतदान होने के एक दिन बाद राष्ट्रीय …