बरेली: वोट बनवाने को बूथों पर उमड़े लोग….

बरेली: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विशेष तिथि का अंतिम दिन रहा। रविवार को मतदेय स्थलों पर लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा दिखी। इस दौरान वोटर बनने के लिए साढे़ नौ हजार से अधिक लोगों ने फार्म-6 भरा।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 27 अक्टूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। रविवार को इसका अंतिम दिन था। इस दिन जिले के सभी 3492 मतदेय स्थलों पर बीएलओ मौजूद रहे। मतदाता बनने के लिए लोगों ने बूथों पर पहुंचकर पंजीकरण कराया। रविवार को 9627 लोगों ने फार्म-6 भरे। इसमें 3374 लोग 18 से 19 साल के बीच हैं। जबकि 3506 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं 1427 मृतकों के नाम मतदाता सूची से काटने, 678 को शिफ्टेड, डुप्लीकेट के 755, संशोधन के लिए 1364 फार्म-आठ भरे गए।

27 अक्टूबर से अब तक 69406 लोग वोटर बनने के लिए बूथों पर पहुंचे हैं। इनमें 18 से 19 साल की उम्र के 23955 लोगों ने, 34910 महिलाओं ने फार्म-6 के तहत पंजीकरण कराया है। 28 दिव्यांगों ने भी फार्म भरे हैं। सूची से 14934 मृतकों के नाम मतदाता सूची से काटने, 9656 ने शिफ्टेड, डुप्लीकेट के लिए 5723 फार्म-सात भरे गए हैं। वहीं, 8928 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम का संशोधन कराने के लिए फार्म-आठ भरे हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हैदर अब्बास ने बताया कि रविवार को विशेष तिथि के अंतिम दिन बूथों पर अधिक संख्या में लोग पहुंचे थे।

न हों परेशान…नौ तक है मतदाता बनने का मौका
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में विशेष तिथियों से लेकर अब तक अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, कटाने या फिर संशोधन कराने के लिए फार्म जमा नहीं कर सका है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। नौ दिसंबर तक उनके पास मतदाता बनने के लिए मौका है। वे अपने बूथों पर जाकर, बीएलओ से मिलकर फार्म जमा कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन प्रक्रिया का भी इस्तेमाल कर फार्म अपलोड कर सकते हैं। उनका नाम सूची में शामिल हो जाएगा।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …