मुरादाबाद: चैरिटेबल ट्रस्ट ‘आओ हाथ बढ़ाएं-एक पहल मदद की’ के तत्वावधान में मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित ने होटल राही में 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन संपन्न हुआ।
ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय ने बताया कि जिन बेटियों के लिए शादी समारोह का आयोजन किया गया था उनमें कुछ के मां-बाप ही इस दुनिया में नहीं थे। कुछ के पिता नहीं थे और मां लकवाग्रस्त थीं। कुछ बेटियां ऐसी थीं जिनके परिजन कोरोना संक्रमण काल में काल कवलित हो गए थे। ऐसी बेटियों के लिए जब ट्रस्ट के सदस्यों ने मां-पिता, मामा-मामी, भाई-बहन और दादा-दादी के साथ ही बुआ और फूफा भूमिका निभाई तो वह फफक कर रो पड़ीं। ट्रस्ट ने उन्हें अहसास नहीं होने दिया कि वह दुनिया में अकेली या कमजोर हैं। भव्य तरीके से शादी कराई ताकि बेटियों को भी गर्व महसूस हो सके।
मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता, दर्जा राज्य मंत्री बुंदेलखंड विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज राजेश्वर सिंह जूदेव उर्फ ‘राजा बुंदेला’ , अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने भी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। शहर की नामचीन हस्तियों ने परिवारों संग बेटियों का कन्यादान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टेम्पटेशन के संचालक करन सिंह ने की व दवा कारोबारी राजेश रस्तोगी ने बेहतर संजोयक की भूमिका निभाई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आए गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडे मणि त्रिपाठी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिए। बेहतर मंच संचालन की भूमिका गरिमा सिंह ने निभाई। पंडित केदारनाथ तिवारी ने मुख्य पुरोहित की जिम्मेदारी निभाई