लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में सपा सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि वो जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि मेरी पार्टी के कई नेता भी इसके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बीजेपी सरकार भी जातीय जनगणना के पक्ष में हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हालांकि यह कार्य केंद्र सरकार का है। यह केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का काम है। डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो जातीय जनगणना का दंभ भर रहे हैं जब वो सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस जातीय जनगणना पर बोल रही हैं लेकिन इन्होंने सत्ता में रहते हुए जातीय जनगणना पर क्यों नहीं ध्यान दिया। इन दलों ने सत्ता में रहते हुए कभी भी पिछड़ी जातियों के साथ न्याय नहीं किया।
The Blat Hindi News & Information Website