एसजीएसटी ने गुजरात की पन्नी लदा ट्रक पकड़ कर नगर निगम को सौपा 

The Blat News,Kanpur Beuro: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में राज्य कर के सचल दस्ते ने बुधवार को गुजरात से बोकारो(झारखंड) जाता हुआ एक ट्रक पकड़ा जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक की बड़ी खेप व अन्य सामान के साथ लोड थी। जिसके बाद सचल दस्ते के सहायक आयुक्त रविकांत द्वारा नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को इसकी सूचना दी गई । प्रवर्तन दल यह ट्रक लखनपुर स्थित राज्य कर ऑफिस से अपने कब्जे में लेकर नगर निगम लाया। जहां जांच पड़ताल में इस ट्रक से हलोल गुजरात की 6 फैक्ट्रियों से 475 बोरियों में 14,750 किलो(पौने 15 ton) विभिन्न प्रकार के कैरीबैग बरामद किए गए जिनको कानपुर नगर निगम ने जब्त कर लिया।

वहीं बताया जा रहा है कि यह प्रवर्तन दल द्वारा पकड़ी गई सिंगल यूज प्लास्टिक की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। वहीं कार्यवाही स्वरूप राजस्व निरीक्षक नफीस द्वारा ट्रक मालिक से 80 हजार रुपए जुर्माना लेने के बाद  ट्रक को देर शाम छोड़ दिया और जब्त प्लास्टिक को नष्ट करने हेतु पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया। वहीं इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार इंद्रजीत, राज नारायण, धनंजय, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र बहादुर, राम नरेश, जितेंद्र सिंह, मोहित बेलदार, जुबैर इत्यादि शामिल रहे।

Check Also

लखनऊ: एक दर्जन से अधिक बच्चे लड्डू खाने से हुए बीमार

लखनऊ : राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक बच्चों का इलाज चल …