शादीशुदा जीवन में सिर्फ इन चार वजह से ही आती है परेशानी, जानिए कारण

हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते है। कुछ स्थितियों के कारण आपकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। पति-पत्नी इस कारण से अपने रास्ते अलग-अलग कर लेते हैं यह स्वाभाविक है लेकिन बहुत से लोगों का रिश्ता इसलिए खराब हो जाता है क्यों कि वे एक दूसरे को धोखा देते हैं।

इस वजह से ही आती है परेशानी

# शादी टूटने का यें भी एक कारण हो सकता हैं कि आप अपनी हर बात को सही साबित करने का हर प्रयास करें और अंहकार में एक दूसरे की भावनाओं की कदर ही न करें और अपने लिए हुए हर फैसले को ही सही समझें।

# अगर आप एक दूसरे को पसंद नही करते तो आप एक दूसरे से झगडा करने के बहाने ढूंढते रहते है और कई बार तो स्थिति ऎसी हो जाती हैं कि आप एक दूसरों को घर में बर्दाशत भी नही कर पाते है।

# अगर शादीशुदा जिंदगी में से कोई एक चाहें वो पति हो या पत्नी एक दूसरे को धोखा दे रहे हो तो शादीशुदा रिश्ते को टूटने से कोई नहीं बचा सकता है।

# चुप्पी भी शादीशुदा रिश्तों के टूटने का कारण हो सकती हैं इसलिए अपने रिश्ते में बिल्कुल चुप्पी न रखें ऎसा करने से आपके मन की बात मन में ही रह जाती हैं जिससे रिश्तों में दरार आ जाती है।

Check Also

इश्क़ छुपता नहीं छुपने से :Rishabhपंत से मिलने से खुद को रोक नहीं पायी Urvashiरौतेला सामने आ ही गया मुलाकात का सबूत

The Blat News:           उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के मामले में …