टी. राजा सिंह बोले- नहीं चाहिए मुसलमानों का वोट….

तेलंगाना। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं इससे पहले सूबे में बीजेपी के सबसे चर्चित चेहरे हैं टी. राजा सिंह ने एक बार फिर राज्य की मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ी टिप्पणी की है।

टी. राजा सिंह ने ये साफ कर दिया है कि उन्हें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, जो लोग गाय काटेंगे, उनका हाथ तोड़ दूंगा। उन्होंने साफ कहा है कि देशभर में हिंदू आबादी के साथ भेदभाव हो रहा है, जिसे वह कभी नहीं सहेंगे।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …