बारिश के कारण दिल्ली में तापमान लुढका

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश के कारण न केवल तापमान में गिरावट दर्ज की गयी, बल्कि इसकी वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे में शहर में 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि साढे आठ बजे और शाम साढ़े पांच बजे के बीच 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
दिल्ली में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जो 22 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।

सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 312 पर था, जो सोमवार की तुलना में बेहतर है।

Check Also

स्‍पाइसजेट ने बकाया जीएसटी और कर्मचारियों की सेलरी का किया भुगतान

नई दिल्ली । कर्ज में डूबी सस्‍ती विमानन सर्विस प्रदाता कंपनी स्‍पाइसजेट ने अपना माल …