रेलवे विभाग में उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। नर्दन रेलवे ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। बल्कि डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। नॉर्दन रेलवे भर्ती के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 27 और 28 जुलाई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू होंगे।
पदों का विवरण:-
एनेस्थीसिया – 01 पद
ईएनटी – 02 पद
जनरल मेडिसिन – 12 पद
जर्नल सर्जरी – 06 पद
माइक्रोबायोलॉजी – 01 पद
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ – 01 पद
कैंसर विज्ञान – 01 पद
हड्डी रोग- 02 पद
नेत्र विज्ञान – 01 पद
पेडियाट्रिक्स – 01 पद
रेडियोलॉजी – 02 पद
शैक्षणिक योग्यता:-
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विभाग में MCE या NBE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री तथा डिप्लोमा होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का MBBS के पश्चात् 300 बेड वाले हॉस्पिटल में जूनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना भी जरुरी है।
आयु सीमा:-
जनरल श्रेणी के लिए- 40 वर्ष
ओबीसी के लिए- 43 वर्ष
एससी या एसटी के लिए- 45 वर्ष
वेतनमान:-
नॉर्दन रेलवे भर्ती 2021 के तहत चयनित अभ्यर्थी मैट्रिक्स लेवल 11 के आधार पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार 67700 रुपये प्रति माह से लेकर 208700 रुपये प्रति माह वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें भत्ते भी मिलेंगे।
इंटरव्यू का पता और समय:-
ऑडिटोरियम, पहली मंजिल, अकादमिक ब्लॉक, नॉर्दन रेलवे सेंट्रल अस्पताल, दिल्ली तथा समय प्रातः 08:30 बजे होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
The Blat Hindi News & Information Website