सदन की गरिमा को बनाए रखना जरूरी: सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र से पहले कहा कि सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। अनुपूरक बजट के साथ जो कार्य लंबित है वो पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश विधान मंडल ने कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पिछले साढ़े 6 सालों से चर्चा परिचर्चा को आगे बढ़ाने में एक नई सफलता प्राप्त की है। उत्तर प्रदेश विधान मंडल में जिस तरीके से लोकतंत्र की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए और संवाद परिसंवाद को पुष्ट करते हुए कार्यवाही आगे बढ़ी है। वह लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय भी बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि यही सदन था जहां एकबार मारपीट की घटना भी घटित हुई थी, लेकिन आज यहां चर्चा परिचर्चा, जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों को रखना, उनके निस्तारण की व्यवस्था करना इन सभी चीजों को लेकर कार्यवाही अच्छी चल रही है। सीएम योगी ने विपक्षी दलों के सदस्यों से अपील करते हुये कहा है कि जिस गरिमापूर्ण कार्य और तरीके से उत्तर प्रदेश विधान मंडल देश के अंदर चर्चा में है उस गरिमा को बनाए रखने की जिम्मेदारी केवल सत्ता पक्ष की ही नहीं बल्कि विपक्ष की भी है, हम उस गरिमा को बनाए रखने में अपना योगदान दें और जनहित, डेवलपमेंट, लोककल्याण से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर सरकार चर्चा परिचर्चा के लिए तैयार है।

Check Also

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

बरखेड़ा। घरेलू कलह के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। बरेली …