मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

कानपुर,संवाददाता। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास तीन निवासी रिटायर पशु चिकित्सक डा. महेश कुमार सोमवार शाम रोजाना की तरह घर से टहलने के लिए निकले थे। दलहन क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक किनारे महेश लघुशंका के लिए चले गए। तभी वहां से गुजरी मालगाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गेटमैन में मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस महेश को पास के निजी अस्पताल ले गई। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद होने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी

Check Also

ठंड और कोहरे के बीच 28 को बारिश के आसार

रांची । राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह कोहरे के साथ …