करोड़ों रुपये के देसी-विदेशी फूलों से सजे घाट व मंदिर…..

देव दीपावली पर शहर के घाटों व मंदिरों की फूलों से सजावट की गई है। इसके लिए विदेशों से भी फूल मंगाए गए हैं। दो करोड़ रुपये से अधिक के देशी-विदेशी फूलों से मंदिरों व घाटों को सजाया जा रहा है। फूल मंडी के कारोबारियों के मुताबिक इस बार पिछले साल से 30 प्रतिशत ऑर्डर अधिक मिले हैं। दो करोड़ रुपये से अधिक के देसी-विदेशी फूलों की खपत होगी।

बबलू मौर्या ने बताया कि दशाश्वमेध घाट को सजाने का ऑर्डर मिला है। इंग्लिशिया लाइन फूल मंडी के संचालक विशाल दुबे ने बताया कि लग्न होने से भी फूलों की मांग बढ़ी है।

एक लाख गाय के गोबर के दीप भी जलेंगे
काशी के घाटों और कुंडों पर गाय के गोबर से बने एक लाख से ज्यादा दीप जलेंगे। गंगा घाटों को तिरंगा स्पाइरल लाइटिंग थीम पर सजाया गया है। देव दीपावली पर आठ से नौ लाख पर्यटकों के शामिल होने का अनुमान है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को विशाखापट्टनम के एक भक्त 11 टन फूलों से सजा रहे हैं।

 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …