गोरखपुर। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर में थे। इस दौरान सीएम योगी ने जिले को करोंड़ों रुपए की सौगातें दीं। उन्होंने गोरखपुर के लिए 175 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि पहले गोरखपुर आने से भी लोग डरते थे, लेकिन आज लोग यहां पर बसना चाहते हैं। सीएम योगी ने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के तमाम कार्य गिनाए और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे गरीब जनता के जीवन में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा आज से ठीक 10 साल पहले तक लोग गोरखपुर आने में डरते थे। वह सोचते थे कि कुछ हो न जाए, लेकिन अब गोरखपुर की जनता को हर सुविधा मिल रही है और यहां विकास की बयार बह रही है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 55 लाख ऐसे गरीब परिवार लखपति हो गए, जिनके पास सिर ढंकने की जगह नहीं थी। उन्हें मकान उपलब्ध कराए गए। इन मकानों की कीमत कम से कम 10 लख रुपये है। प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा दी गई है।
The Blat Hindi News & Information Website