कार विद्युत पोल से टकराई, दो की मौत, एक घायल..

सोहावल-अयोध्या  : रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार के पास एक गांव में आई बरात से वापस घर लौट रही कार एक बिजली के खम्भे से टकरा गयी।कार के खम्भे से टकराते ही खम्भे पर बंधा ट्रांसफार्मर कार पर  गिरने से उसमें सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया।वहां पर दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को इनायतनगर थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी   हरीराम के पुत्र विपिन की बरात रौनाही थाना क्षेत्र के टड़वा ग्राम सभा के मजरे लाल दूबे का पुरवा निवासी सोनू के यहाँ आयी थी।मांगलिक कार्यक्रम व खानपान सम्पन्न होने के बाद खानपुर निवासी दूल्हे का भाई शनि पुत्र हरीराम, उम्र लगभग 28 वर्ष,व आशीष निवासी खानपुर रामू पुत्र श्रीराम उम्र लगभग28 वर्ष  निवासी अकमा नगर पंचायत कुमारगंज थाना कुमारगंज कार से घर वापस जा रहे थे।वापसी के दौरान गाड़ी सड़क के बगल स्थित एक विद्युत खम्भे से टकरा गई।कार की टक्कर से खम्बे पर रखा ट्रांसफार्मर कार पर गिरने से सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान  शनि व आशीष की मौत हो गई।जबकि रामू का इलाज चल रहा है।इस सम्बन्ध में रौनाही प्रभारी निरीक्षक ओ पी राय ने बताया कि  घायल का इलाज चल रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।दुर्घटना के कारणों के बारे में जांच की जा रही है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …