कानपुर पहुंचें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री…

कानपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। वह कैंट स्थित एक गेस्ट हाउस में पहुंचे। जहां से वह अशोक नगर स्थित सुनील शुक्ला के आवास पर आए। यहां रुकने के बाद कानपुर देहात स्थित पवन तनय आश्रम भाऊपुर रेलवे क्रॉसिंग कानपुर देहात के लिए निकल गए।

कानपुर देहात से वह मध्य प्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना होंगे। कानपुर और कानपुर देहात के कार्यक्रमों के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वाई प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। कार्यक्रम के दौरान उनको देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। कार से उतरने के बाद मुस्कुराते हुए उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकर किया। भक्त मोबाइल से सेल्फी लेते रहे। कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …