नाबालिग आरोपी ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या….

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक युवा लड़के की चाकू से गोदकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप की स्थिति है. वेलकम कॉलोनी के लोग खौफ में हैं. इस मामले हत्यारोपी एक नाबालिग किशोर है. उसकी उम्र 16 साल है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक हमें जानकारी मिली कि एक लड़के को चाकू मार दिया गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की. इस मामले में हत्यारोपी 16 साल का नाबालिग लड़का है
ये है हत्या की वजह

​डीसीपी के मुताबिक आरोपी किशोर ने इस घटना को अंजाम देने के लिए जिस चाकू का इस्तेमाल किया, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसका मकसद डकैती की वारदात को अंजाम देना था. वह आरोपी पैसे चुराने की कोशिश कर रहा था. जब पीड़ित ने विरोध किया, तो पहले उसका गला दबाया और फिर चाकू मार दिया.

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …