लखनऊ: सुल्तानपुर स्थित बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर को हटा दिया गया है। डॉक्टर पर इलाज और दवा के बदले रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगा था। सोशल मीडिया पर डॉक्टर का एक वीडियो भी वायरल होना बताया जा रहा है। वही इस मामले की शिकायत के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को हटा दिया है। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने इस मामले की पूरी जांच के लिए दो सदस्यों की एक जांच कमेटी भी गठित कर दी है। जो एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी। जांच में दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ शासन स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में ऑपरेशन व दवा के लिए पैसे लिए जाने के आरोप में डॉक्टर को हटा दिया गया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यों की एक कमेटी गठित कर दी गई है। एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।