IND vs AUS World Cup 2023 Final:जानें वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ी खास बातें….

World Cup 2023 Final: हर चार साल में एक दिन क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाता है. आज वही दिन फिर आ गया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है और क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड की दो दिग्गज टीमें टकराने वाली हैं. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होना है.

इस बड़े मुकाबले के पहले और बीच में कई सारे इवेंट्स हैं. एयर शो और दुआ लीपा की परफॉर्मेंस के साथ ही और भी बहुत कुछ है. देश-विदेश की कई बड़ी शख्सियतें भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं. फिर अहमदाबाद के जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, उसकी दर्शक क्षमता भी सवा लाख से ज्यादा है. ऐसे में इस मुकाबले के माहौल को शब्दों में बयां कर पाना असंभव ही होगा. अब तक हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल्स में शायद यह सबसे भव्य आयोजन साबित हो. आयोजन की भव्यता तो क्रिकेट के इस महामुकाबले का उत्साह बड़ा ही रही है, लेकिन असल रोमांच तभी शुरू होगा जब मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चैंपियंस की तरह खेली हैं. टीम इंडिया ने अपने सभी 10 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में एंट्री की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार 8 मैच जीतते हुए चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया है. क्रिकेट की दुनिया में दोनों टीमों की अच्छी खासी राइवलरी भी है.

कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
दोनों टीमों के बीच अब तक 150 मुकाबले हुए हैं. इनमें ज्यादातर जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई हैं. कंगारू टीम ने कुल 83 मैच जीते हैं. वहीं भारतीय टीम के हिस्से 57 जीत आई हैं. बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. वैसे, दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो भारतीय टीम हावी रही है. टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं. जिस मैदान पर आज का फाइनल खेला जाना है, वहां भी यह दोनों टीमें तीन बार पहले भी टकरा चुकी हैं. यहां भी टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं.

कैसा होगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप के चार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें तीन बार रन चेज़ करने वाली टीम को आसान जीत मिली है. वहीं, एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी करीबी जीत दर्ज की है. ऐसे में यहां रन चेज़ ही आसान रहने की उम्मीद है. यानी टॉस महत्वपूर्ण हो सकता है. हालांकि दोनों टीमों के कप्तान टॉस को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं मान रहे हैं.

इस वर्ल्ड कप में यह भी देखा गया है कि पिच पर बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाज हावी रहे हैं. पहली पारी में एक बार भी 300 रन का आंकड़ा पार नहीं हो पाया है. तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को बराबर मदद मिल रही है. कई मौकों पर पिच धीमी नजर आई है. आज के मैच में भी पिच के इस मिजाज में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है.

यह मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां भारत-पाकिस्तान का लीग मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में पाक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन भी नहीं बना पाई थी और भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था. अब टॉस के वक्त ही पता चल पाएगा कि आखिर तब और अब की पिच के मिजाज में कोई परिवर्तन आने वाला है या नहीं.

 

Check Also

मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला

मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …