चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में दीवार पर प्लास्टर के दौरान सीमेंट गिरने पर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। पहले जमकर मारपीट हुई। इस दौरान छोटे भाई रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से बड़े भाई गनेशीलाल और उसकी बेटी ऋचा को गोली मार दी। पिता-पुत्री को गंभीर हालत में सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया।
नरौली के मोहल्ला मंगलवाला निवासी गनेशीलाल और तोताराम दोनों सगे भाई है। दोनों के मकान एक दूसरे के बराबर स्थित हैं। बृहस्पतिवार को गनेशीलाल के मकान में प्लास्टर का कार्य चल रहा था। इस दौरान रिटायर्ड फौजी तोताराम वहां आया और मिस्त्री से बाेला कि वह ध्यान से कार्य करें। प्लास्टर के समय उसके घर में रेता और पानी नहीं आना चाहिए। इसी बात को लेकर गनेशी और तोताराम के बीच कहासुनी हो गई।
पहले तो दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया। इसी बीच तोताराम घर में भागकर गया और पिस्टल निकाल लाया। उसने गनेशी पक्ष के ऊपर सीधे गोली चला दी। जिसमें एक गोली गनेशी की दाहिने जांघ में लगी, जबकि दूसरी गोली गनेशी की बेटी ऋचा के दाहिने ओर कोख से कुछ ऊपर की ओर लगी।
गोली लगने ही पिता पुत्री दोनों घायल हो गए और लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी तोताराम और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। वही घायलों को चंदौसी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल पिता पुत्री को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मोहल्ले के ही दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। सूचना पर एएसपी श्रीश्चंद्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित पक्ष व आसपास के लोगों से जानकारी ली
The Blat Hindi News & Information Website