लखनऊ। यूपी में सब्जियों के दामों में एक बार फिर से बढ़त देखी जा रही है। टमाटर, लहसुन और दूसरी सब्जियों के दाम फिर से बढ़त पर हैं। राजधानी लखनऊ में भी सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।
लखनऊ में फुटकर मार्केट में अदरक जहां 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है वहीं टमाटर के दाम करीब 60 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। हरी मटर जहां 150 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है तो वहीं लहसुन 300 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम प्रति किलो करीब 65 रुपए तक पहुंच गए हैं।
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर में)
हरी मिर्च- 90 रुपये किलो
अदरक- 150 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 60 रुपये किलो
हरा मटर- 150 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
गाजर- 40 रुपये किलो
आलू- 30 रुपये किलो
कटहल- 40 रुपये किलो
लहसुन- 300 रुपये किलो
प्याज- 65 रुपये किलो
नींबू – 70 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
तोराई- 40 रुपये किलो
The Blat Hindi News & Information Website