उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और उन पर कानून व्यवस्था का थोड़ा सा भी डर नजर नहीं आ रहा है. बेखौफ बदमाशों ने हैवानियत की हद पार करते हुए एक घर में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए घर में मौजूद महिला के साथ गैंगरेप कर उसके शरीर को सिगरेट से कई जगह पर जला दिया. वहीं जब पीड़ित पक्ष पुलिस के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचा तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, घटना की जानकारी एसपी को होने पर मामला दर्ज किया गया.
बिजनौर में बदमाशों के एक गिरोह ने एक कारोबारी के घर को निशाना बना बुधवार रात लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार नगीना देहात में रहने वाला एक पेंट व्यापारी अपनी मां और दो बच्चों के साथ दवा लेने घर से बाहर गया था. जिस दौरान बदमाश उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी के साथ पहले गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसके सामने बैठकर शराब और सिगरेट पी.
गैंगरेप के बाद पार की हैवानियत की हदें
बदमाश यहीं पर नहीं रुके उन्होंने दरिंदगी की हद पार करते हुए महिला के शरीर को सिगरेट से जलाने की भी कोशिश की और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. फिर घर से 25 तोले सोने के जेवर और 2 किलो चांदी समेत घर में रखे एक लाख पचास हजार रुपये और स्कूटी समेत एक एलईडी टीवी को भी लेकर फरार हो गए. महिला को जब सुबह होश आया तो उसने आपबीती परिवार को बताई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी रही.
The Blat Hindi News & Information Website