अग्निवीर सेना भर्ती: आज पहले दिन इन जिलों के अभ्यर्थी हो रहे शामिल….

लखनऊ:  मध्य कमान एएमसी सेंटर और कॉलेज लखनऊ में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत आज गुरुवार को हो गई। रैली में पहले दिन औरैया, चित्रकूट, कन्नौज के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। मध्य कमान के सेना प्रवक्ता शांतनु प्रताप सिंह ने बताया भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में हो रही है। उन्होंने बताया यह रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में तीसरी है ये सात दिनों तक चलेगी।

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए लखनऊ में अलग-अलग जिलों के अलग-अलग तहसीलों से लोग आएंगे. इसमें आज 16 नवंबर को औरैया जिले की बिधूना, औरैया और अजीतमल तहसील, चित्रकूट जिले की कर्वी और मऊ तहसील और कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील के अभ्यर्थी आएंगे. 17 नवंबर को कन्नौज जिले की तिर्वा, हासेरन और कन्नौज तहसील, चित्रकूट जिले की मानिकपुर और राजापुर तहसील, बांदा जिले की बांदा, बेबरु, अतर्रा, नरैनी, पैलानी तहसील, महोबा जिले की कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील, हमीरपुर जिले की राठ ,सरला, मौदहा और हमीरपुर तहसील, बाराबंकी जिले की फतेहपुर तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

18 नवंबर को बाराबंकी जिले की रामनगर, नवाबगंज, सिरौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ तहसील, गोंडा जिले की गोंडा, करनैलगंज, मनकापुर और तरबगंज तहसील के अभ्यर्थी आएंगे. 19 नवंबर को कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, भोगनीपुर, सिकंदरा और मैथा तहसील, उन्नाव जिले की पूर्वा तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

20 नवंबर को उन्नाव जिले की सफीपुर, उन्नाव, हसनगंज, बीघापुर, बांगरमऊ तहसील, कानपुर नगर जिले की घाटमपुर और बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे. 21 नवंबर को कानपुर नगर की कानपुर और नरवल तहसील और फतेहपुर जिले की खागा तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे. 22 नवंबर को फतेहपुर जिले की बिंदकी और फतेहपुर तहसील, लखनऊ जिले की मलिहाबाद, बीकेटी, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …