मुंबई। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल नंबर-1 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है
विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अपनी 8वीं फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वे वनडे क्रिकेट के इतिहास के तीसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (13704 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
The Blat Hindi News & Information Website