तेज रफ्तार बाइक आम के पेड़ से टकराई, दो की मौत

कानपुर देहात/कानपुर संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर रजबहे के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही उनके परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया।

 

रसूलाबाद थाना क्षेत्र के औझान गांव निवासी 23 वर्षीय सुशील कुमार गांव के ही 33 वर्षीय मो शानू व 25 साल के शान मोहम्मद के साथ मंगलवार देर रात उर्स में शामिल होने कडरी गांव आए थे। बुधवार भोर पहर तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। शिवली कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर रजबहे के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को जानकारी देने के बाद तीनों को सीएचसी शिवली भेजा। वहा मौजूद डॉ अमित सिंह ने जांच के बाद सुशील व मो शानू को मृत घोषित कर दिया। जबकि शान मोहम्मद को प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।

आठ माह में सुहाग उजड़ने से सुशील की पत्नी सावित्री बदहवास हो गई, जबकि उसकी मां गुड्डी, बहनों नीलम सुमन व सोनम का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं मो. शानू की मौत पर उसकी पत्नी शब्बो, बहनें भोली, गुना व भाई हारून आदि बिलखते रहे। शिवली कोतवाल एसएन सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने व छानबीन के बाद अग्रिम कारवाई होगी।

Check Also

Weather: तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में किया कैद, ज़रूरी काम से सिर ढक कर निकले लोग

•सोमवार को कानपुर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया   कानपुर, संवाददाता। अप्रैल …