बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सुअरहा कला गांव में दिवाली की रात एक झोपड़ीनुमा घर में लगने से 44 बकरियों की मौत हो गई। आग की लपटें देखकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के सुअरहा कला गांव का है। सीओ विनय चौहान ने बताया कि कुदरहा चौकी पर सूचना मिली कि सुअरहा कलां गांव निवासी नितराम के घर आग लग गई है। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित नितराम बकरी पालन का व्यवसाय करता है। झोपड़ीनुमा घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। राजस्व विभाग की टीम को अवगत करा दिया गया है। पीड़ित को सहायता राशि दिलवाने की कार्रवाई की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website