लक्ष्मी वाले बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम….

लखनऊ। अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद ने दिवाली पर्व पर एक बार फिर हिन्दू धर्म पर टिप्पणी करके विवादों में आ गए हैं, जिसे लेकर धर्मगुरु और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन पर तीखा हमला बोला है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है, मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी से कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?”

 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …