राज्य में कांग्रेस की होगी पराजय : पीएम मोदी

नई दिल्ली। मुंगेली में रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की पराजय होगी। राज्य में भाजपा सत्ता में आई तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मीडियाकर्मी मुझे बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा सीट हार रहे हैं। कांग्रेस को यह पसंद नहीं कि मैं छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में बोलता रहूं।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …