सुप्रीम कोर्ट का आदेश आतिशबाजी के धुएं में उड़ा….

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषित वायु होने के कारण पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद भी रविवार को वहां जमकर पटाखे फोड़े गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सुबह से ही कई इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो गई।

जोकि शाम होते ही बढ़ती चली गई। राजधानी के कमोबेश हरेक इलाके समेत एनसीआर में हर तरफ रात करीब 10 बजे तक चंद सेकेंड के अंतराल पर 90 डेसीबल की आवाज की सीमा को पार कर पटाखों का शोर सुना जाता रहा है।

बता दें दिल्ली की हवा बेहद ज्यादा प्रदूषित है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में सोमवार (13 नवंबर) की सुबह ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रहा जो सामान्य से करीब छह गुना अधिक है

Check Also

स्‍पाइसजेट ने बकाया जीएसटी और कर्मचारियों की सेलरी का किया भुगतान

नई दिल्ली । कर्ज में डूबी सस्‍ती विमानन सर्विस प्रदाता कंपनी स्‍पाइसजेट ने अपना माल …