दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषित वायु होने के कारण पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद भी रविवार को वहां जमकर पटाखे फोड़े गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सुबह से ही कई इलाकों में आतिशबाजी शुरू हो गई।
जोकि शाम होते ही बढ़ती चली गई। राजधानी के कमोबेश हरेक इलाके समेत एनसीआर में हर तरफ रात करीब 10 बजे तक चंद सेकेंड के अंतराल पर 90 डेसीबल की आवाज की सीमा को पार कर पटाखों का शोर सुना जाता रहा है।
बता दें दिल्ली की हवा बेहद ज्यादा प्रदूषित है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में सोमवार (13 नवंबर) की सुबह ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रहा जो सामान्य से करीब छह गुना अधिक है
The Blat Hindi News & Information Website