मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में व्यापारी की पत्नी की लूट और हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, जिला पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। 50,000 रुपये के इनामी बदमाश फारुख ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकरी के अनुसार मारे गए बदमाश फारुख ने मोहसीन (ड्राइवर) के साथ मिल कर 4 नवंबर की देर रात को गुरु कृपाविलास कॉलोनी में कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी और उन्हें भी बुरी तरह पीटा था। इसके बाद ये बदमाश घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।
The Blat Hindi News & Information Website