तेज रफ्तार कंटेनर ने 5 वाहनों में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 4 जख्मी

मुंबई । पुणे जिले में मुंबई-सोलापुर हाई-वे पर जांबुलवाड़ी दारी पुल पर एक कंटेनर बेकाबू होकर पांच वाहनों में टक्कर मारते हुए पलट गया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची हाई-वे पुलिस ने घायलों को पुणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार पुणे के जांभुलवाड़ी इलाके में स्थित दारी ब्रिज पर शनिवार भोर में करीब 3 बजे तेज रफ्तार कंटेनर सोलापुर से मुंबई की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक कंटेनर चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने से कंटेनर ने सामने जा रहे पांच वाहनों में टक्कर मार दी और बाद में पलट गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …