दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण सडक़ हादसे में चार की मौत

गुरुग्राम । जिला के बिलासपुर थाना के अंतर्गत दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे-48 पर एक ट्रक की कार व पिकअप में भीषण टक्कर लगने से चार लोगों की मौत हो गई। कार में आग लगने के कारण तीन लोग तो जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार व पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वालों की पहचान की जा रही है। पटौदी के एसीपी हरेंद्र कुमार के मुताबिक इस दुर्घटना की जांच की जा रही है। शवों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की आधी रात को जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा 16 टायरों का ट्रक बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराया और दूसरी तरफ पहुंच गया। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही पिकअप व एक कार में ट्रक की टक्कर हो गई। कार में लगी सीएनजी के कारण आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

कार में सवार मृतकों की पहचान जितेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कुहारड़ मोहल्ला नजदीक शिव मंदिर समालखा (पानीपत), लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार निवासी शास्त्री नगर अनाज मंडी जींद व पवन दुबे पुत्र रामप्रवेश निवासी विश्वामित्र कॉलोनी चित्रवण बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। इस दुर्घटना में एक पिकअप चालक की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान त्रिलोक शर्मा उर्फ दीपक निवासी गांव चिल्हड़ थाना पटौदी के रूप में हुई।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …