रांची । रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ी टोला में आपसी विवाद में हुई मारपीट में बीच बचाव में गयी एक महिला की लाठी से मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात महिला के देवर टुलगु और भतीजा पंकज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों लाठी से लड़ने लगे। इस दौरान बीच-बचाव में आई महिला बिरसी देवी (60) को सिर में चोट लग गयी। उसे आनन -फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website