प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में ‘मडिगा आरक्षण पोराता समिति’ (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे। ‘मडिगा आरक्षण पोराता समिति’ मडिगा समुदाय का एक संगठन है।
यह समुदाय तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों के सबसे बड़े घटकों में से एक है। राज्य में विधानसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद से यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली है। एमआरपीएस तीन दशक से भी अधिक समय से अनुसूचित जाति के समुदायों के लिए आरक्षण के उप-वर्गीकरण की मांग कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता एन वी सुभाष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अनुसूचित जाति के वर्गीकरण के संबंध में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे। इस रैली को देखते हुए शहर की पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है।
प्रधानमंत्री ने सात नवंबर को हैदराबाद के एल बी स्टेडियम में ‘बी सी आत्म गौरव सभा’ को संबोधित किया था।
The Blat Hindi News & Information Website