फरीदाबाद में 34 किलोग्राम पटाखों सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद । थाना एनआईटी प्रभारी सुशीला की टीम के द्वारा अवैध पटाखों को सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वैदनाथ फरीदाबाद की एनआईटी का रहने वाला है। आरोपी को थाना पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना एनआईटी के एरिया में परचून की दुकान से काबू किया है।

आरोपी से मौके पर 34.500 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने घर पर दीवाली से पहले ही खरीद कर प्रतिबंधित पटाकों का स्टॉक कर लिया था, ताकि दीवाली पर उनको बेच कर ज्यादा धन कमा सके। आरोपी पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से पटाखे खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …