रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल पर हमले की घटना प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है? बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी भी डरते हैं। बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है। उन पर हमला प्रायोजित है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मैं शाम 6 बजे बैजनाथपारा में चुनाव प्रचार कर रहा था। उस वक्त मेरे उपर हमला करने की कोशिश की गई। मेरा कॉलर पकड़ा गया, मुझे मारने की कोशिश की गई। बृजमोहन ने कहा कि इसके पीछे कौन लोग हैं, यह सब जानते हैं। जो रायपुर की फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने ठेका दिया है महंत को चुनाव जिताने का। ऐसे ठेकेदार लोग जो पूरे शहर को अशांत कर रहे हैं। उन्होंने इस चुनाव को निरस्त करने के लिए ऐसे प्रयास किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर एफआईआर की है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है? बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी डरते हैं और टेबल के नीचे छुप गए थे, ” तब नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे। बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है। उन पर हमला प्रायोजित है।
The Blat Hindi News & Information Website