शराब की शौकीन लड़कियां चढ़ी पुलिस के हत्थे,एल्कोहल की जांच के लिए पहुंची अस्पताल,डॉक्टर ने लिया ब्लड सैंपल

अलीगढ़, ब्यूरो। कोतवाली पुलिस के द्वारा देर रात शराब का सेवन करने के बाद सड़क पर उत्पात मचाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाली शराब के नशे में चूर दो मुस्लिम लड़कियों को पकड़कर अल्कोहल की जांच के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाए जाने का मामला सामने आया है। जहां महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में इलाका पुलिस शराब के नशे में चूर होकर सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर उत्पात मचाने वाली दोनों मुस्लिम लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। वहीं जिला मलखान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने शराब का सेवन करने वाली दोनों लड़कियों का ब्लड सैंपल लेने के बाद सेंपल को एल्कोहल की जांच के लिए भेज दिया। जिसके बाद अस्पताल की इमरजेंसी पर अल्कोहल की जांच के लिए लाई गई लड़कियों का डॉक्टर द्वारा ब्लड सैंपल लिए जाने के बाद पुलिस शराब का सेवन कर उत्पात मचाने वाली दोनों लड़कियों को अपने साथ वापस ले गई।

जिला मलखान सिंह अस्पताल पर तैनात डॉक्टर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ऊपरकोट नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा देर रात दो लड़कियों को शराब पिए जाने को लेकर अल्कोहल की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जिला मलखान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी पर लाया गया था। पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल पर लाई गई लड़कियों का अल्कोहल की जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने के बाद पुलिस दोनों लड़कियों को वापस अपने साथ ले गई। वही डॉक्टर का कहना है कि अल्कोहल की जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों लड़कियों को उनके पास लाया गया था। जहां दोनों लड़कियों की हालत सही थी। वही अल्कोहल की जांच के लिए लाई गई दोनों लड़कियों के द्वारा शराब का सेवन किया था या नहीं? यह बात तो अल्कोहल के लिए गए इस ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल डॉक्टरों ने पुलिस की मौजूदगी में लाई गई दोनों लड़कियों के ब्लड सैंपल लेने के बाद एल्कोहल की जांच के लिए भेज दिए हैं।

बाइट- जिला अस्पताल डॉक्टर

Check Also

ठंड और कोहरे के बीच 28 को बारिश के आसार

रांची । राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह कोहरे के साथ …