हमीरपुर, संवाददाता। जाम में फंसी कार को पीछे से मौरंग से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित कार सवारों ने डंपर चालक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा और पथराव कर डंपर के शीशे फोड़ दिए। इस घटना के बाद जाम लग गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया और उपद्रव करने वालों को कोतवाली उठा ले गई।
कस्बा कुरारा के शैलेंद्र शर्मा अपने ही मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ कार से हमीरपुर धनतेरस की बाजार करने आ रहा था। रहुनियां धर्मशाला में जाम लगा होने की वजह से इनकी कार वही फंस गई। इसी बीच पीछे से आए डंपर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे खड़े ट्रक में घुस गई। इस घटना में कार चालक लल्ला समेत आगे बैठे शैलेंद्र शर्मा व तीन अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद कार से उतरे आक्रोशित युवकों ने डंपर चालक को पीटना शुरू कर दिया। चालक जान बचाकर भागा तो उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ युवकों ने पथराव भी कर दिया। जिससे डंपर के शीशे फूट गए। माहौल बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट करने वालों को कोतवाली ले गई और थाना बिधनू के चौराई गांव निवासी घायल चालक रजत को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
Edited by: AV
The Blat Hindi News & Information Website