मध्य प्रदेश में सुपर एक्टिव हुईं मायावती….
MP Election 2023: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सतना में सभा की. सतना के बीटीआई मैदान में मायावती ने बीएसपी को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में पूरी ताकत तैयारी और दमदारी से बीएसपी चुनाव लड़ रही है. मायावती को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मैदान में खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी. दावा किया जा रहा है कि करीब 30 हजार कार्यकर्ता और जनता मौजूद थी.
वहीं सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा केंद और प्रदेश में अलग-अलग दलों की सत्ता रही है, लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीब-आदिवासियों, किसानों और छोटे व्यापारियों का विकास नहीं किया. मायावती ने कहा खासकर दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को यह बताना जरूरी है कि बाबा साहब के प्रयासों से लाभ मिला है. बसपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धनी लोगों की मदद से नहीं बल्कि अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है, ताकि वह सर्वहित की बात कर सके. इसी के दम पर बसपा ने यूपी में चार बार सरकार बनाई