रामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी….
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हालांकि गोलीबारी का जवाब दिया। बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार सुबह बताया कि आठ और नौ नवंबर की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया।
इससे पहले 18 और 26 अक्टूबर को भी पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। वहीं, 28 अक्टूबर को बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर ने अकारण गोलाबारी के मुद्दे को लेकर ऑक्ट्रोई पोस्ट पर एक फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
The Blat Hindi News & Information Website