नई दिल्ली। क्रिकेट विश्व कप 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार को टूर्नामेंट के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। कंगारुओं की इस जीत में सबसे अहम योगदान ग्लेन मैक्सवेल का रहा। 91 पर सात विकेट गिर जाने के बाद मैक्सवेल ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 128 गेंद में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 201 रन की नाबाद पारी खेली। जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी पांच रन चाहिए थे, तब मैक्सवेल को दोहरे शतक के लिए भी पांच रन ही चाहिए थे। ऐसे में उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ अपना दोहरा शतक भी पूरा किया।
मैक्सवेल को मैच के दौरान चोट भी लगी थी। उनके पैर की मांसपेशियां खिंच गई थीं। वह दर्द से कराहते हुए नजर आए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वानखेड़े में ‘वन मैन शो’ का नजारा दिखाया।
The Blat Hindi News & Information Website