अनुराग ठाकुर का CM बघेल पर बड़ा हमला….
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में एक तरफ आज (मंगलवार को) बीस सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय के महादेव ऐपऔर सीएम भूपेश बघेल पर किए दावे के बाद बीजेपी (BJP) प्रदेश में काका के नाम से मशहुर मुख्यमंत्री बघेल पर लगातार हमले कर रही है. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता सीएम भूपेश को इस मामले में घेर रहे हैं. इसी क्रम में अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी महादेव ऐप मामले में सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “देश के 75 सालों के भ्रष्टाचार में सीएम भूपेश बघेल का एक ऐसा उदाहरण आया है कि जिन्होंने एक नहीं अनेक भ्रष्टाचार किए हैं. उनकी सरकार में गोठान घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पेपर लीक घोटाला और अब महादेव ऐप घोटाला हुआ है. उनकी सरकार घोटाले पर घोटाला कर रही है. सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कहते हैं घोटाला करो, भ्रष्टाचार करो और ‘भुपे’ करो मतलब सीएम को भुगतान करो. सीएम भूपेश बघेल ने 508 कोरड़ रुपये महादेव ऐप से लिए.
अनुराग ठाकुर ने सीएम बघेल पर बोला हमला
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऐप से ये पैसे इसलिए लिए, क्योंकि प्रदेश की पुलिस महादेव ऐप वालों को टाइट रखे और उनको तंग करती रहे. साथ में सीएम भूपेश बघेल की जेबे भरती रहे, ताकि उस पैसे से सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस आलाकमान की जेब भरते रहें. अब ये सवाल उठता है कि सीएम भूपेश बघेल ने इस ऐप को ब्लॉक क्यों नहीं किया?
क्या उन्होंने ऐप को ब्लॉक करने के लिए पत्र लिखा? इससे साफ पता चलता है कि वो (सीएम भूपेश बघेल) ऐप चलाने वालों के साथ सट्टे से पैसा कमा रहे थे. इतना ही नहीं सट्टे का ये पैसा सत्ता में आने के लिए उपयोग कर रहे थे. अब जब पोल खुल गई है, तो सीएम भूपेश बघेल सवालों के जवाब नहीं देते