लखनऊ: ट्रक ने पांच साल की बच्ची को रौंदा….
लखनऊ: घर के सामने दुकान से बिस्किट लेकर घर लौट रही शिवानी (5) को ट्रक ने कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने हाईवे पर जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर दिया। काफी जतन के बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया और सड़क को खुलवाया। इसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रायबरेली के प्यारेपुर निवासी पिंकी पति की मौत के बेटी के साथ अतरौली स्थित मायके में रह रही है। सोमवार शाम शिवानी घर से कुछ दूर दुकान पर बिस्किट लेने गई थी। वह बिस्किट लेकर घर के पास पहुंची ही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से शिवानी उछलकर दूर जा गिरी। ट्रक रोकने की बजाय चालक ट्रक चालक शिवानी को रौंदता हुआ आगे निकल गया। ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पुलिस को सौंप दिया। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य ने बताया कि हाईवे पर दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई