बिहार: तीन दिन में दूसरी बार आया भूकंप तेज झटके….

बिहार में एक बार फिर सोमवार (06 नवंबर) को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तीन दिन के अंदर ये दूसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले बीते शुक्रवार (03 नवंबर) की रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप आया था. राजधानी पटना समेत कई जिलों में धरती हिली थी. लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए थे. सोमवार (06 नवंबर) को भी कुछ ऐसा ही हुआ. भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए. भूकंप का केंद्र नेपाल था. इस बार रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.6 तीव्रता उधर दिल्ली-एनसीआर और यूपी में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है. बीते शुक्रवार की रात को जब भूकंप आया था तो उस दिन तीव्रता 6.4 मापी गई थी. उस बार भी भूकंप का एपिसेंटर नेपाल ही था. नेपाल में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से की गई भूकंप की पुष्टि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में भूकंप का झटका महसूस किया गया है. हालांकि किन-किन जिलों में आया है इसकी जानकारी नहीं आती है. भूकंप कहां आया है उसका डेटा मिलता है. बिहार में खासकर उत्तर बिहार में इसका असर देखा गया है, लेकिन बिहार की तीव्रता कितनी रही यह हम लोग के पास जानकारी नहीं है. झटका लगने के बाद घरों से बाहर निकले लोग राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि पिछली बार की तरह बहुत ज्यादा जिलों में लोगों को इसका पता नहीं चला है. पिछली बार से तीव्रता

Check Also

फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में लोकसभा की चार सीट पर मतदान होने के एक दिन बाद राष्ट्रीय …