रिश्तेदारी में आए बुजुर्ग की छत से गिरकर मौत

कानपुर देहात/कानपुर,संवाददाता। कांशीराम कालोनी झींझक में रहने वाली बेटी के घर आए सागर एमपी के एक बुजुर्ग रविवार रात छत से नीचे आ गिरे। गंभीर हालत में उनको सीएचसी झींझक ले जाया गया। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।

ग्राम महत सागर एमपी के रहने वाले बुजुर्ग आशाराम अपने पौत्र कार्तिक के साथ कांशी राम कालोनी झींझक में रहने वाली अपनी पुत्री वंदना पत्नी शिवा के यहां आए थे। रविवार रात में वह कालोनी की तीसरी मंजिल से अंधेरे में नीचे आ गिरे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही परिजन उनको आनन- फानन में सीएचसी झींझक में ले गए। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. जेपी सिंह ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। पिता की मौत से वंदना बदहवास हो गई। जबकि पौत्र कार्तिक को बिलखता देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। उनका परीक्षण करने वाले डॉक्टर ने शव मार्चयुरी में रखवाने के बाद पुलिस को मेमो भेजा। चौकी प्रभारी झींझक दिनेश गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Check Also

बसपा ने बस्ती लोकसभा सीट का बदल दिया प्रत्याशी

लखनऊ : बसपा ने सोमवार को दो उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए हैं। इसमें जौनपुर …